पानीपत पहुंचे RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत: तीन दिन पट्टीकल्याणा केंद्र में होगी वार्षिक समीक्षा; 12 साल बाद हरियाणा में हो रही बैठक

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के गांव पट्टीकल्याणा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अंतर्गत अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक 12 मार्च से होगी। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देशभर से करीब 1400 कार्यकर्ता शामिल होंगे।

IND vs AUS: अब तक तीन बार विराट कोहली को आउट कर चुके टॉड मर्फी भारतीय सुपरस्टार के साथ ‘डरावनी’ लड़ाई का लुत्फ उठा रहे हैं

RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत अपने 10 दिन के हरियाणा के प्रवास के दौरान पट्टी कल्याणा स्थित केंद्र पर पहुंच गए हैं। अधिवेशन की रुपरेखा मंगलवार को तय कर ली गई है। अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ने कार्यक्रम को विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि 3 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर छोटी बैठक बुधवार को शुरू हो जाएंगी। इनमें अलग अलग संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पदाधिकारी।

वर्तमान और भविष्य पर होगी चर्चा
नरेंद्र ने बताया कि हरियाणा में 12 साल बाद होने वाली यह बैठक काफी विशेष रहेगी। 12 मार्च को उद्घाटन सत्र होगा। इसके बाद 14 मार्च तक लगातार चलेगी। बैठक में 2022-2023 के संघ कार्य की समीक्षा और आगामी वर्ष (2023-2024) की संघ कार्य योजना पर चर्चा होगी।

होली 2023: ऐसे ऐप्स जो आपकी होली की तस्वीरों को और भी रंगीन बना देंगे

इसके अलावा कार्यकर्ता निर्माण व प्रशिक्षण, संघ शिक्षा वर्गों की योजना, शताब्दी विस्तार योजना व कार्य के दृढ़ीकरण और देश की वर्तमान स्थिति पर विचार एवं महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।

बैठक में ये होंगे शामिल
प्रतिनिधि सभा बैठक में डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह, अखिल भारतीय कार्यकारिणी, क्षेत्र व प्रांत कार्यकारिणी, संघ के निर्वाचित प्रतिनिधि, सभी विभाग प्रचारक व विविध संगठनों के निमंत्रित कार्यकर्ता भाग लेंगे। देशभर से लगभग 1400 कार्यकर्ता बैठक में सम्मिलित होंगे। इस मौके पर उत्तर क्षेत्र प्रचार प्रमुख अनिल कुमार और हरियाणा प्रांत प्रमुख राजेश मौजूद रहे।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!