गांव ढाकवाला रोडान में सरपंच प्रत्याशी के प्रतिनिधि भोपाल सिंह ने नोमिनेशन वापस लेने के लिए धमकाने वाले व्यक्ति संजीव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी रंजिशन चुनाव में डरा रहा था । भोपाल सिंह ने शिकायत दी है कि उसकी पत्नी ईशा सरपंच पद की प्रत्याशी है। आरोपी उनके ऊपर नोमिनेशन वापसी के लिए दबाव बना रहा है।
इसमें पूर्व सरपंच का पति कर रहा है। हमारे साथ वर्ष 2020 में सरपंच के पति ने अभद्र शब्द कहे थे, इसकी वीडियो हमने डीएसपी को दी थी। इसके पश्चात सरपंच के पति ने लिखित रूप से माफी मांगी थी। परंतु ये लोग आज भी षड्यंत्रों से बाज नहीं आ रहे हैं। पर्चा वापस लेने के लिए हमें धमकाया जा रहा है। उसके फोन पर एसएमएस भेजे जा रहे हैं।
जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 29 अक्टूबर को उसको सारी रात एसएमएस व फोन करके तंग किया है। रविवार काे अवकाश होने के कारण वह सारा दिन बाहर रहा। सोमवार शाम को भी उसने समझाने का प्रयास किया कि भाई ऐसा मत करो, परंतु वह रंजिश रख रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।