नाचते गाते हुए राम भक्तों ने धूमधाम से निकली श्री राम यात्रा शहर परिक्रमा के दौरान यात्रा पर लोगों ने की पुष्प वर्षा

एस• के• मित्तल   
सफीदों,   सफीदों शहर के होली मौहल्ला स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर प्रबंधन समिति के तत्वावधान एवं विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में होने वाले रामलाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में महिलाएं पूजित अक्षत कलश सिर पर धारण करके व श्रद्धालुगण राम भजनों पर नाचते गाते व गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे।
यात्रा के दौरान जगह-जगह पर श्री राम भक्तों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया गया। यह यात्रा श्रीराम मंदिर प्रांगण से शुरू होकर पुरानी चुंगी, श्री वाल्मीकि मंदिर, राजीव चौंक व होली मौहल्ला से होकर गुजरी। रास्ते भर में लोगों को श्री अयोध्या धाम से पहुंचे पूजित अक्षत, चित्र व पत्रक भी वितरित किए गए। यात्रा के समापन पर श्रीराम मंदिर में वैदिक मंत्रोचारण के बीच पूजित अक्षत कलशों की स्थापना की गई। प्राचीन श्रीराम मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य योगेश गर्ग ने आगामी 22 जनवरी को मंदिर प्रांगण में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान व भजन-कीर्तन कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया।
इस मौके पर दर्शना गौत्तम, सुषमा गर्ग, पूनम गर्ग, संयोगिता गर्ग, किरण शर्मा, संतोष शर्मा, विमला शर्मा, बाला, अंशु गोयल, बृजभूषण गर्ग, पंडित दीनबंधू दीनानाथ, सुशील गर्ग, विजय गर्ग, योगेश गर्ग, अरविंद शर्मा, जयदेव माटा, प्रमोद गौतम, सत्यदेव चौबे, राजू वर्मा, संजीव गौतम, मुकेश वर्मा, सुरेश बजरंगी, होशियार शर्मा, सोहन धीमान, राम सिंह नंबरदार, अश्वनी शर्मा, राम सिंह खेड़ा, कमल गर्ग व अनीता शर्मा सहित काफी तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *