ट्राइडेंट-IOL कंपनी पर तीसरे दिन भी रेड जारी: IT टीम बैलेंस शीट से स्टॉक मिलान करने में जुटी, कर्मचारियों से देर रात तक पूछताछ

27
App Install Banner
Advertisement

 

लुधियाना में ट्राइडेंट ग्रुप का ऑफिस। यहां टीमें रिकॉर्ड खंगाल रही हैं। ऑफिस के बाहर पैरोमिलिट्री फोर्स का पहरा है।

पंजाब में आयकर विभाग की ट्राइडेंट ग्रुप और आईओएल केमिकल कंपनी पर तीसरे दिन भी छापेमारी जारी है। अधिकारी ट्राइडेंट, IOL और क्रिमिका की बैलेंस शीट से स्टॉक का मिलान करने में जुटे हैं। तीनों कंपनियों के अधिकारियों से IT की टीमें देर रात कर पूछताछ करने में जुटी रही।

 

रेड के पहले दिन ही लॉकरों को किया सील इससे पहले टीम ने कई

.करनाल की बेटी पर रोहतक में अत्याचार: 3 साल की मासूम के साथ निकाला घर से बाहर, पति कर रहा गाड़ी की डिमांड, 2017 में हुई थी शादी

.

Advertisement