टायर फैक्ट्री में जांच करती टीम।
हरियाणा के जींद के नरवाना में हिसार रोड पर टायर फैक्ट्री में सीएम फ्लाइंग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने रेड की। इस फैक्ट्री में टायर जलाकर तार व तेल निकाला जाता था। फैक्ट्री मालिक मौके पर नहीं था, टीम ने उसे नोटिस जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह प्रदूषण विभाग कैथल के कार्यकारी अभियंता विपिन कुमार तथा CM फ्लाइंग जींद के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार की संयुक्त टीम ने हिसार रोड पर रेलवे फाटक के नजदीक स्थित एक टायर जलाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की। हालांकि मौके पर फैक्ट्री संचालक मौजूद नहीं था।
छापेमारी के दौरान टीम को लगभग 40 टन कच्चा मैटीरियल के रूप में पुराने टायर मिले। इसके अलावा 20 टन रबड़, 35 टन तार जो टायर जलाने के बाद निकाली गई थी। फैक्ट्री संचालक के भाई ने टीम को बताया कि उनका भाई धार्मिक यात्रा पर गया हुआ है। वापस आने के बाद फैक्ट्री से संबंधित कागजात प्रदूषण विभाग में जमा करवा दिए जाएंगे। बाद में कार्यकारी अभियंता विपिन कुमार ने फैक्ट्री से संबंधित कागजात 7 दिन में जमा करवाने का नोटिस दे दिया।