करनाल में CM का कार फ्री डे,VIDEO: DC-SP 3 किमी पैदल चलकर पहुंचे ऑफिस; निगम कमिश्नर समेत दूसरे अधिकारी साइकिल पर आए

 

साइकिल पर न आने के सवाल पर करनाल के DC अनीश यादव ने कहा कि पैदल चलें या साइकिल पर, ट्रैफिक और प्रदूषण कम करने का मकसद पूरा हो ही रहा है।

हरियाणा के करनाल में CM मनोहर लाल खट्‌टर के ऐलान के बाद मंगलवार को पहला कार फ्री डे रहा। इस दौरान DC अनीश यादव और SP शशांक कुमार सावन पैदल ही अपने ऑफिस पहुंचे। लघु सचिवालय स्थित ऑफिस पहुंचने के लिए अपने निवास से दोनों सीनियर अधिकारी पैदल ही 3 किलोमीटर चले। उनकी सिक्योरिटी भी पैदल साथ में रही। वहीं निगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, SDM अभिनव मेहता व DSP नयाब सिंह सिंह साइकिल में अपने कार्यालय पहुंचे।

रोहतक में कांग्रेस की मीटिंग: कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे कॉर्डिनेटर दीपक पाठक, पद वितरण को लेकर दो पूर्व मंत्री उठा चुके सवाल

पहले जानिए CM मनोहर लाल की घोषणा क्या थी?
CM मनोहर लाल ने पिछले मंगलवार को करनाल से साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाई। यह साइकिल यात्रा 22 जिलों में 1900 KM का सफर तय करेगी। इस दौरान CM ने कहा था- करनाल में हर मंगलवार कार-फ्री डे रहेगा। सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्वयं भी अगर करनाल आऊंगा तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करूंगा।

अब देखिए.. अधिकारियों के पैदल व साइकिल यात्रा की तस्वीरें…

घर से पैदल ऑफिस जाते करनाल के DC अनीश यादव।

घर से पैदल ऑफिस जाते करनाल के DC अनीश यादव।

साइकिल पर सवार होकर ऑफिस आते SDM अभिनव मेहता। इस दौरान उनका सुरक्षाकर्मी भी साइकिल पर साथ में आया।

साइकिल पर सवार होकर ऑफिस आते SDM अभिनव मेहता। इस दौरान उनका सुरक्षाकर्मी भी साइकिल पर साथ में आया।

घर से ऑफिस पैदल जाते SP शशांक कुमार सावन। इस दौरान वह मोबाइल पर बातचीत में व्यस्त नजर आए।

घर से ऑफिस पैदल जाते SP शशांक कुमार सावन। इस दौरान वह मोबाइल पर बातचीत में व्यस्त नजर आए।

करनाल DSP नयाब सिंह भी साइकिल चलाते हुए ऑफिस पहुंचे।

करनाल DSP नयाब सिंह भी साइकिल चलाते हुए ऑफिस पहुंचे।

DC बोले- साइकिल से चलें या पैदल, मकसद पूरा हो रहा
CM की अधिकारियों के साइकिल पर जाने की घोषणा पर जब DC अनीश यादव से पूछा गया कि वे साइकिल पर ऑफिस क्यों नहीं आए तो उन्होंने कहा- पैदल चलें या साइकिल पर, हमारा मुख्य मकसद तो ट्रैफिक और प्रदूषण को कम करना है।

उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि अगर कोई ज्यादा ही इमरजेंसी हो तभी गाड़ी में सफर करें अन्यथा साइकिल या पैदल ही जाएं।

मार्किट में कार फ्री डे रखने पर किया जाएगा विचार
DC अनीश यादव ने कहा कि अब से हर मंगलवार को कार फ्री डे रहेगा। जिन मार्केट में हर वक्त ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है, वहां के दुकानदारों से बातचीत कर वहां भी कार फ्री डे रखने की कोशिश की जाएगी। इससे आम लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!