एंबियंस मॉल की छत टूटी: घटना के बाद मॉल को बंद किया गया, लाखों के सामान का नुकसान हुआ

3
एंबियंस मॉल की छत टूटी:  घटना के बाद मॉल को बंद किया गया, लाखों के सामान का नुकसान हुआ
Advertisement

 

दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज में नेल्सन मंडेला मार्ग स्थित एंबियंस मॉल की छत का बड़ा हिस्सा 3 मार्च रविवार को टूटकर गिर गया। इससे वहां भगदड़ मच गई। घटना के बाद मॉल को बंद कर दिया गया। यह हादसा माल के तीसरे फ्लोर पर हुआ। घटना में लाखों के सामान का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

लद्दाख पूर्ण राज्य दर्जा मामला… केंद्र से बातचीत विफल: लद्दाख सिविल सोसाइटी के नेता बोले- गृहमंत्री ने स्टेटहुड की गारंटी देने से भी मना कर

 

दक्षिणी पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि रात करीब पौने एक बजे माल के तीसरे फ्लोर पर सेंट्रल हाल में रखरखाव का काम किया जा रहा था। इसी बीच फार सीलिंग की साइड का हिस्सा अचानक टूट गया। इससे सारी सीलिंग भरभराकर नीचे गिर गई। लेकिन, इसमें किसी व्यक्ति आहत नहीं हुआ है।

 

.
स्वास्थ्य जांच शिविर में 165 लोगों का स्वास्थ्य जांचा युवाओं को नशे के चंगुल से बचाना होगा: नरेश सिंह बराड़

.

Advertisement