Advertisement
पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शनिवार को छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं से मिले।
पूर्व सीएम कमलनाथ और छिंदवाड़ा कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हैं। इस बीच कमलनाथ छिंदवाड़ा से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। उनके प्रोग्राम में शुक्रवार को बदलाव हुआ। वे अभी 1:15 बजे छिंदवाड़ा के दमुआ से भोपाल के लिए रवाना होंगे। यहां स्टेट हैंगर से विशेष विमान से दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कमलनाथ के आज सवा 3 बजे दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सांसद नकुलनाथ के बायो बदलने की अटकलें भी रहीं।
दिग्विजय बोले- बीजेपी में जाने की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए
Advertisement