अंबाला की CIA ने पकड़े नशे तस्कर: 72 किलो डोडा चूरा पोस्त और 410 ग्राम अफीम बरामद; SP करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

66
Quiz banner
Advertisement

अंबाला पुलिस की CIA जिले में नशा सप्लाई में संलिप्त तस्करों पर नकेल कर रही है। CIA ने अंबाला जिले में पिछले 2 दिन के दौरान कई नशा तस्कर को काबू किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में नशा बरामद किया है। अंबाला पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई वारदातों का खुलासा करेंगे।

पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड को घौंपे चाकू: गेट पास पर्ची पर हुआ विवाद; आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज

CIA-1 ने नारायणगढ़ रोड पर मंडौर चौक (बलदेव नगर) के पास से सुंदर नगर निवासी रोहित केआर शर्मा को काबू किया है। CIA ने आरोपी की गाड़ी से बरामद 3 कट्‌टों में 72 किलो डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना पंजोखरा में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, CIA-2 टीम ने अंबाला सिटी के गांव लहारसा मोड से सरस्वती कॉलोनी निवासी पंकज शर्मा को काबू किया है। बताया गया कि आरोपी पंकज शर्मा पिछले लंबे समय से नशे के धंधे में संलिप्त है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज है। CIA ने आरोपी के कब्जे से अब फिर 410 ग्राम अफीम बरामद की है।

आरोपी के खिलाफ अंबाला सिटी थाने में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा भी पुलिस ने कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
अंबाला के डीएसपी जोगिंद्र के खिलाफ जमानती वारंट जारी: 5 हजार रुपये जुर्माना भी; हिसार की अदालत में सुनवाई पर नहीं आए

.

Advertisement