हिसार में रिटायर्ड कर्मचारी के घर चोरी: 200 अमेरिकी डॉलर सहित चांदी के सिक्के ले गए चोर; सीढ़ियों में मिले टूटे ताले

56
Quiz banner
Advertisement

हिसार के डाबड़ा में चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर वहां से अमेरिकी डालर और आभूषण चोरी कर लिए। घटना के समय परिवार यूपी गया हुआ था। मामले में मकान मालिक गांव डाबड़ा के रहने वाले कोपरेटिव बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी सुरेंद्र कुमार ने आजाद नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है।

महेंद्रगढ़ में पटवारी परिवार ने उपलब्ध कराया पेयजल: 5.50 लाख रुपए की लागत से लगाया बोरवेल; हैदराबाद में रहते हैं रामप्रकाश अग्रवाल

घर में बिखरा सामान

घर में बिखरा सामान

बेटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर

शिकायत में बताया कि सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसका बेटा अमेरिका में साफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करता है। 29 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के मुराद नगर में अपने रिश्तेदार के पास गया हुआ था। इस बीच उसके घर में चोरों ने दीवार फांदकर कुर्सी के सहारे घर में दाखिल हुए और चोरी कर ली। इसकी जानकारी पड़ोसियों से 10 फरवरी को मिली। इसके बाद वे घर पहुंचे।

देखें: पीएसएल 8 के ओपनिंग गेम में देरी हुई क्योंकि फ्लडलाइट के हिस्से में आग लग गई

चांदी के सिक्के भी चुरा ले गए

घर में आकर सामान चेक किया तो चोरों ने उसके घर से 200 अमेरिकी डालर चुरा लिए थे। इनमें 100 डालर की माला और 100 डालर अलग से रखे थे। इसके अलावा 2500 रुपये की नकदी और 130 ग्राम चांदी का नैकलेस और सिक्के चोरी हो चुके थे घर में संदूक और अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले और सारा सामान बिखरा हुआ था।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement