हिमाचल में झमाझम बारिश, शिमला में दिन में छाया अंधेरा: तापमान में भारी गिरावट, 6 जिलों में येलो अलर्ट, पर्यटकों को एडवाइजरी

27
हिमाचल में झमाझम बारिश, शिमला में दिन में छाया अंधेरा: तापमान में भारी गिरावट, 6 जिलों में येलो अलर्ट, पर्यटकों को एडवाइजरी
Advertisement

 

शिमला के रिज पर बारिश के बीच आनंद उठाते हुए पर्यटक व स्थानीय लोग

हिमाचल प्रदेश में अचानक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव होने से मौसम ने करवट बदली है। इससे दोपहर बाद शिमला सहित प्रदेश के कई भागों में बारिश हुई। शिमला और बिलासपुर में सुबह तड़के भी हल्की बारिश हुई। मौसम के अचानक करवट बदलने के बाद पहाड़ों तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।

 

शिमला में दोपहर बाद मौसम एक बार फिर खराब हुआ और दिन में ही

.
रोहतक मठ के महंत राजस्थान CM की दौड़ में: चुनाव से पहले अमित शाह और RSS प्रमुख उनके यहां आए; बाबा बालकनाथ की तारीफ की थी

.

Advertisement