हिमाचल में एशियन राफ्टिंग चैम्पियनशिप शुरू: नेपाल- भूटान-कजाकिस्तान सहित 24 टीमें पहुंची; नादौन में ब्यास की लहरों में दिखेगा ​​​​​​​रोमांच

32
हिमाचल में एशियन राफ्टिंग चैम्पियनशिप शुरू: नेपाल- भूटान-कजाकिस्तान सहित 24 टीमें पहुंची; नादौन में ब्यास की लहरों में दिखेगा ​​​​​​​रोमांच
Advertisement

 

हिमाचल प्रदेश के नादौन में आज से शुरू हुई एशियन रॉफ्टिंग चैम्पियनशिप में राफ्टर

हिमाचल प्रदेश के नादौन में एशियन राफ्टिंग चैम्पियनशिप शुरू हो गई है। इसमें नेपाल, भूटान, कजाकिस्तान, भारतीय सेना, BSF, कर्नाटक व सिक्किम समेत 24 विभिन्न टीमें भाग ले रही हैं। इसका शुभारंभ हिमाचल पर्यटन विकास निगम के वाइस चेयरमैन एवं नगरोटा बगवां के विधायक आरएस बाली ने किया।

राहुल बोले- KCR ने जितना पैसा चुराया, कांग्रेस लौटाएगी: तेलंगाना की महिलाओं के खाते में 2500 रुपए भेजेंगे, हर महीने 4 हजार का फायदा होगा

इस चैम्पियनशिप के दौरान नादौन से लेकर चंबा पत्तन तक कुल 25

.
तमिलनाडु के राज्यमंत्री के ठिकानों पर IT की रेड: वेलु के 40 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च कर रही टीम, मंत्री के घर-कालेज में एजेंसी पहुंची

.

Advertisement