हरियाणा सरकार ने पुलिस महकमे के बाद बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदल दी। 50 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर के साथ ही 9 जिलों के DC बदल दिए गए। वरिष्ठ IAS अधिकारी साकेत कुमार को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) में मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) लगाया गया। उन्हें करनाल डिविजनल कमिश्नर की जिम्मेदार भी दी गई है।
इसके अलावा अशोक कुमार गर्ग को हिसार नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया। IAS अफसर मंदीप कौर को फतेहाबाद का डीसी बनाया गया। फतेहाबाद के मौजूदा DC जगदीश शर्मा को कैथल का DC लगाया गया जबकि अंबाला की DC डॉ. प्रियंका सोनी को पंचकूला का नया DC लगाया गया।
IAS अफसर अजय कुमार रोहतक के नए DC होंगे। इसी तरह वीरेंद्र कुमार दहिया को पानीपत, प्रदीप कुमार को नूंह, मोनिका गुप्ता को महेंद्रगढ़, मोहम्मद इमरान रजा को रेवाड़ी और प्रशांत पंवार को अंबाला में DC बनाया गया।
IFS अफसर एस. नारायणन, IRS अफसर विवेक अग्रवाल और HCS अफसर रोहित यादव का भी तबादला किया गया।
यहां देखें ऑर्डर…







.