हत्या का मामला: डोभ में युवक को गोली मारने के मामले में 6 पर जानलेवा हमले में केस

122
Advertisement

 

गांव डोभ में सोमवार रात युवक को दो गोली मारने के मामले में थाना बहु अकबरपुर में घायल की शिकायत के आधार पर गांव के ही पांच व शिमली के एक युवक सहित अन्य पर जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

नगर निकाय चुनाव को लेकर सफीदों के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित किया गया कंट्रोल रूम। 

 

डोभ के 26 वर्षीय नवीन ने पुलिस को बताया है कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। सोमवार रात दस बजे बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहा था। जैसे ही वह गांव स्थित ठेके के पास पहुंचा तो कार सवार गांव के ही अजय उर्फ बिट्टू व भांजा प्रदीप ने कार को बाइक के आगे लगाकर उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद दो बाइकों पर सवार गांव के ही मेनपाल, राहुल, भांजा दीपक, शिमली निवासी अजय भी वहां आ गए। वहीं कुछ अज्ञात भी लाठी-डंडे लेकर आ गए।

 

खबरें और भी हैं…

.

15 जून को पिल्लूखेड़ा में लगेगा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना अन्त्योदय मेला 
.

Advertisement