नगर निकाय चुनाव को लेकर सफीदों के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित किया गया कंट्रोल रूम। 

 

 

एस• के• मित्तल     

सफीदों,      राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सफीदों के मल्टीपरपज हाॅल में सफीदों के नगरपालिका चुनाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सफीदों सचिव नगर पालिका नितिन वत्स की ओवरऑल इंचार्ज के रूप में ड्यूटी लगाई गई है ।

नए सीईआरटी-इन डेटा कानून लागू होने से पहले नॉर्डवीपीएन सर्वरों को भारत से बाहर ले जाने के लिए तैयार है

इनका मोबाइल नंबर 7015836221 है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एस डी एम सत्यवान मान ने बताया कि यहां लगे कर्मचारियों की ड्यूटी प्रारंभ हो चुकी है। जो चुनाव संपन्न होने तक लागू रहेगी। ये लोग शिकायतों का रजिस्टर में इंद्राज करें व संबंधित विभाग को शिकायत के बारे में अवगत कराएं। कंट्रोल रूम इंचार्ज प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों का विवरण व उन पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। 

जुलाना में सांड ने 4 लोगों पर किया हमला: 91 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 3 का रोहतक पीजीआई में चल रहा इलाज

कब कौन रहेगा तैनात 

 

रिटर्निंग अधिकारी एवं एस डी एम सत्यवान मान ने बताया कि हिमांशु रोहिल्ला सुपरवाइजर नगर पालिका सुबह 8:00 बजे से बाद दोपहर 4:00 बजे तक मोबाइल नंबर 9654089955फर, देवेंद्र लिपिक नगर पालिका सांय 4:00 बजे से रात 12:00 बजे तक मोबाइल नंबर 9306003232, राजेश कुमार नगर पालिका रात 12:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक मोबाइल नंबर 9416839950 पर उपस्थित रहेंगे। सत्यवान मान ने कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपना मोबाइल स्विच ऑफ ना रखें, ताकि किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत ना आए एवं इलेक्शन के दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करें।

रेवाड़ी में ऑल्टो कार पलटने से हादसा: महिला की गर्दन धड़ से अलग हुई; पति गंभीर घायल, 50 मीटर घिसटती गई गाड़ी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *