सीएम फलाईंग ने पाजू खुर्द ने 2 महिलाओं व एक बच्चे सहित 9 बांग्लादेशी पकड़े पकड़े गए लोग पाजू खुर्द में बने कपड़ा ब्लीच हाऊस में कर रहे थे काम दिहाड़ी-मजदूरी को लेकर अवैध रूप से भारत में

एस• के• मित्तल   
सफीदों,   सफीदों उपमंडल के गांव पाजू खुर्द के एक कपड़ा ब्लीच हाऊस में सीएम फलाईंग ने छापा मारकर 9 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। ये सभ्भी लोग दिहाड़ी-मजदूरी को लेकर ठेकेदार की मार्फत भारत में घुसे थे। सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फोरनर एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस सुरक्षा ड्यूटी के मद्देनजर सीएम फलाईंग की टीम इंस्पेक्टर राजदीप की अगुवाई में सफीदों के खानसर चौंक पर मौजुद थी कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि पाजु खुर्द से मुआना लिंक रोड पर संदीप निवासी पाजु खुर्द के खेत में बने ब्लीच हाउस जोकि प्रदीप निवासी बतरा कालोनी पानीपत द्वारा चलाया जा रहा है, उसमें बांग्लादेश के काफी लोग कार्य करते है और रहते है। सूचना के आधार पर टीम ने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार रासविंद्र को साथ लेकर सीएम फलाईंग ने मौके पर रेड़ की। ब्लीच हाउस का निरीक्षण करने के दौरान वहां पर तीन पुरुष व दो औरत एक छोटे बच्चे के साथ कार्य करते हुए पाए गए। पूछताछ करने पर उन्होंने बतलाया कि वे सभी बांगलादेश के रहने वाले है और उन्होंने अपने नाम सोहराब (32) निवासी गांव बेलताला, उसकी पत्नी सेफाली (27), एक साल का बच्चा, मोहम्मद आलम निवासी गांव चिकन, सरमीन (25), ईशुक (36) बताए। फलाईंग ने जब उनसे भ्भारत की नागरिकता के दस्तावेज, पासपोर्ट या विजा मांगा तो वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।
उन्होंने बताया कि वे अवैध रूप से बिना पासपोर्ट य विजा के भारत में आए है और यहां पाजु खुर्द में बने ब्लीच हाउस पर कपड़े की कतरनों के धोकर, सुखाकर व बलीच करके आगे भेजते है। आरोपी सौहराब ने बताया कि वह बांग्लादेश से आए हुए लोगों को अपने पास बुलाकर काम दिलाता है। उसके पास बांग्लादेश से अब्दुल, अजल, दुलाल व मौहम्द भी आए है और उनको सफीदों काम दिलाया हुआ है। सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फोरनर एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक निभाएं: मनीष फोगाट

क्या कहते हैं सदर एसएचओ
इस मामले में सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि 2 महिलाओं व एक बच्चे सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ फोरनर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये लोग अवैध रूप से भारत में घुसकर पाजू खुर्द के ब्लीच हाऊस में काम कर रहे थे और कुछ लोग पिछले 2-3 साल से जींद रोड़ स्थित लाभ सिंह होटल के पास रह रहे थे। ये सभी लोग काम धंधे को लेकर भारत में अवैध रूप से घुसे थे। सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेशों के मुताबिक आगामी कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश की गौशालाओं को बांटी जा रही है 40 करोड़ की ग्रांट: श्रवण गर्ग कहा: 13 जनवरी को सफीदों में बांटी जाएगी क्षेत्र की गौशालाओं को ग्रांटे

क्या कहते हैं सीएम फलाईंग के डीएसपी
इस मामले में सीएम फलाईंग के डीएसपी रविंद्र शर्मा का कहना है कि 26 जनवरी की सुरक्षा के मद्देनजर सीएम फलाईंग की टीम अपने कार्य पर थी। इसी दौरान सफीदों इलाके में बांग्लादेशी नागरिकों के होने की सूचना मिली थी। सूख्चना मिलते ही पाजू खुर्द के एक ब्लीच हाऊस ने इन नागरिकों को पकड़ा गया है। ये लोग कपड़े की कतरनों को ब्लीच करके पानीपत भेजने का काम करते थे। इन लोगों के पास कोई पासपोर्ट, वीजा व नागरिकता को दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है। इन बांग्लादेशियों ने किसी दलाल की मार्फत भारत में प्रवेश किया और यहां पर आकर रहने व काम करने लगे। सीएम फलाईंग की टीम व पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!