वेश्यावृत्ति की सूचना पर रेड: न्यू दयालबाग में मकान में चल रही थी वेश्यावृत्ति, सूचना पर डीएसपी ने की रेड

74
Quiz banner
Advertisement

न्यू दयाल बाग में मंगलवार को डीएसपी ने एक मकान में रेड की। मकान में वेश्यावृत्ति की सूचना पर डीएसपी अनिल, महेशनगर थाना पुलिस ने एक मकान में रेड कर मौके से करीब 7 युवतियों और मकान में वेश्यावृत्ति करवाने वाली 3 महिलाओं को पकड़ा। इनसे पूछताछ जारी है।

जब आप सो रहे थे: रामोस पीएसजी में रहना चाहता है, चेल्सी ऑबमेयांग के अनुबंध को समाप्त कर सकता है, नेपोली ने ओसिमेन पर £ 150m मूल्य का टैग लगाया

मामले में आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरअसल, डीएसपी के नेतृत्व में 3 अलग-अलग घरों में पुलिस ने 3 बोगस ग्राहक भेजे। उस दौरान वीना, उसकी बेटी सीमा और ममता मिली। पुलिस को देखकर ममता वहां से फरार हो गई। वीना और सीमा को पुलिस ने पकड़ लिया।

वीना, सीमा व 7 युवतियों को पुलिस बुधवार को अदालत में पेश करेगी। पुलिस के अनुसार लंबे समय से यहां वेश्यावृत्ति के चलते स्थानीय निवासी रोष में थे। ज्ञात हो कि इससे पहले भी महेशनगर थाना एरिया में पुलिस ने 2 होटलों में रेड की थी।

 

खबरें और भी हैं…

.
दादी सती रानियों के स्थल पर लगाया गया विशाल भंडारा आधुनिक सुविधाओं से लैस यात्री निवास का हुआ उद्घाटन

.

Advertisement