रोहतक में बढ़ा डेंगू का खतरा: नवंबर के बाद दिसंबर माह भी बना पीक समय, 235 तक पहुंचा आंकड़ा

एंटी लार्वा एक्टिविटी के तहत घरों में जाकर मच्छर के लार्वा की जांच करते हुए स्वास्थ्यकर्मी

हरियाणा के रोहतक में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रा है। नवंबर माह को डेंगू के लिए पीक माना जाता है। लेकिन इस बार दिसंबर में भी जमकर डेंगू मरीज मिल रहे हैं। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा एक्टिविटी करवाई जा रही हैं।

रोहतक में बढ़ा डेंगू का खतरा: नवंबर के बाद दिसंबर माह भी बना पीक समय, 235 तक पहुंचा आंकड़ा

अभी तक जिले में 235 डेंगू के केस दर्ज किए जा चुके है। बीते 24 घंटें में डेंगू के 6 नए केस दर्ज किए गए। जिसमें पांच केस अर्बन एरिया में पाए गए, वहीं एक केस गांव लाहली से मिला। एक डेंगू मरीज जनता कॉलोनी में, एक राजेन्द्र नगर में, एक श्रीनगर कॉलोनी में, एक केस बसंत विहार में और एक केस संजय नगर गोहाना अड्डा के पास का मिला है।

एंटी लार्वा एक्टिविटी के तहत घरों में जाकर मच्छर के लार्वा की जांच करते हुए स्वास्थ्यकर्मी

एंटी लार्वा एक्टिविटी के तहत घरों में जाकर मच्छर के लार्वा की जांच करते हुए स्वास्थ्यकर्मी

5867 घरों में नोटिस थमाया
रोहतक में बीते 24 घंटे में 10 जगह पर लार्वा पाया गया। सभी को विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए और उन्हें हिदायत दी कि 72 घण्टे बाद दोबारा विजिट करेंगे। अगर फिर भी लार्वा पाया गया तो निगम को भेज कर चालान करवा दिया जाएगा। अभी तक जिले में 5867 घरों में नोटिस जारी किए गए है।

भिवानी में दुष्कर्मी को 20 साल की कैद: नाबालिग लड़की से किया था दुष्कर्म; कोर्ट ने किया 30 हजार जुर्माना भी

बरतें सावधानी
सिविल सर्जन अनिल बिरला ने कहा कि ये समय बहुत ही सावधानी रखने का है। इस समय जो फ्रीज की ट्रे, शोपिस के लिए रखे पोट्स या अन्य समान जिसमें पानी खड़ा हो उसे साफ अवश्य कर दें। दिसंबर माह सीजन का अंतिम माह है। ध्यान रखें कि अपने आसपास पानी खड़ा ना रहे। पूरी बाजू के कपड़े पहने और बाहर आने-जाने पर विशेष ध्यान रखे, जहां पानी खड़ा हो उसमे काला तेल डाल दे, कूलर को खाली करे, उसे कपड़े से साफ करके एक तरफ रखवा दे, फ्लॉवर पोट, पक्षियों के लिए रखे बर्तन को समय समय पर खाली करवाते रहे।

 

खबरें और भी हैं…

.
चंडीगढ़ पुलिस किडनैप बच्चों को ढूंढने में फेल: 3 सालों में गायब 43 बच्चों को नहीं कर पाई ट्रेस, प्रशासक भी जता चुके चिंता

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!