रोहतक में 5 साइबर ठग गिरफ्तार: सस्ते लोन का लालच देकर व्यक्ति से 11 लाख ठगे; 8 लाख कैश व 15 मोबाइल बरामद

47
Quiz banner
Advertisement

पुलिस गिरफ्त के दौरान साइबर ठग।

हरियाणा के रोहतक की साइबर क्राइम थाना टीम ने 5 ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर 15 लाख रुपए का लोन सस्ती दरों पर देने का लालच देकर 11 लाख से ज्यादा की ठगी की थी। आरोपियों से 8 लाख रुपए, 15 मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया।

पूर्व गृहमंत्री का BJP-JJP गठबंधन तंज: सुभाष बत्रा बोले : सरकार चलती रहे और भ्रष्ट्राचार लागू रहे, इसलिए एक साथ

साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि कलानौर निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुरेंद्र का खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। 13 मार्च को उसके पास एक महिला का फोन आया। जिसने अपना नाम किरण व खुद को KYC लोन डिपार्टमेंट की कर्मचारी बताया।

महिला ने कहा कि वह एक लाख से 25 लाख रुपए तक का लोन प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत ले सकता है। जिसमें उसे 40 प्रतिशत की सब्सिडी है और बाकी रकम पर 5 प्रतिशत ब्याज लगेगा।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए साइबर ठग

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए साइबर ठग

लोन का झांसा देकर बातों में फंसाया
सुरेंद्र उस महिला की बातों में आ गया और 15 लाख रुपए का लोन लेने को तैयार हो गया। 24 मार्च को उस महिला ने सुरेंद्र को फोन करके आधार कार्ड, पेन कार्ड व बैंक खातों की डिटेल मांगी। महिला ने फाइल के नाम पर सुरेंद्र से 3500 रुपए मांगे। 27 मार्च को सुरेंद्र ने उसके कहे अनुसार गूगल पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना की साइट खोली। जिसमें सुरेंद्र ने ID व पासवर्ड भर दिए।

11 लाख 64 हजार 498 रुपए हड़पे
सुरेंद्र के पास एक युवक का फोन आया, जिसने बताया कि 15 लाख रुपए का लोन पास हो गया है। लोन इंश्योरेंस के नाम पर 25000 रुपए मांगे। बाद में किरण ने कोटेशन के नाम पर 90 हजार रुपए लिए। उक्त युवक ने दोबारा सुरेंद्र को बताया कि बिजनेस लोन होने के कारण 62 हजार रुपए और भेजने होंगे।

पानीपत में हितेश हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार: खुलासा- कहासुनी की थी रंजिश; सोते हुए का मुंह दबाकर कटर ब्लेड से काटी थी गर्दन

उसको बताया कि लोन 15 लाख से बढ़कर 20 लाख हो गया। इसलिए दो लाख रुपए जमा करने होंगे। अलग-अलग तरीके से 11 लाख 64 हजार 498 रुपए हड़प लिए।

लोन का झांसा देकर बनाते शिकार
पुलिस ने दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 निवासी संदीप, हिमाचल प्रदेश के गांव जबली निवासी सुनील, दिल्ली के मुकंदपुर निवासी योगेश, उत्तरप्रदेश के रनापुर निवासी रणजीत, दिल्ली के उत्तम नगर निवासी राजकुमार को गिरफ्तार किया है।

जांच में सामने आया कि आरोपी प्रधानमंत्री रोजगार योजना की साइट पर पीड़ित व्यक्ति की असली ID व पासवर्ड बनाकर झांसे में लेते थे। पीड़ित को भरोसा दिलाकर उससे पैसों की मांग करके ठगी करते।

 

खबरें और भी हैं…

.फरीदाबाद की सिरोही झील में डूबे 2 दोस्त: नहाते समय गहराई में पहुंचे; 4 साथियों के साथ दिल्ली से आए थे पिकनिक मनाने

.

Advertisement