राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों ने ली शपथ

268
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,   नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने की। इस मौके पर छात्रों को सशक्त व सतर्क मतदाता बनकर मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की शपथ दिलवाई गई। डा. योगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि तात्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 25 जनवरी 2011 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत की थी।
 उन्होंने बताया कि जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है वह अपनी वोट बनवा सकते हैं और मतदान कर सकते हैं। जाति, धर्म , संप्रदाय से ऊपर उठकर ही किसी योग्य उम्मीदवार को अपनी वोट देनी चाहिए। प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करते हुए ऐसी सरकार चुननी चाहिए, जो सांप्रदायिकता और जातिवाद से ऊपर उठकर देश के विकास के बारे में सोचे। जिस दिन देश का युवा जाग जाएगा, उस दिन जातिवाद, ऊंच-नीच व सांप्रदायिक भेदभाव खत्म हो जाएगा।
Advertisement