रामलीला मैदान से उपमंडल स्तरीय रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल देश के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं: एसडीएम मनीष फोगाट

96
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,     राष्ट्रीय एकता दिवस पर नगर के रामलीला मैदान से उपमंडल स्तरीय रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने शिरकत की। एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने रन फॉर यूनिटी को रामलीला मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में अधिकारियों, स्कूली बच्चों, गणमान्य लोगों, पुरूषों व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इससे पूर्व एसडीएम ने लोगों को देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलवाई। यह रन फॉर यूनिटी नगर के रामलीला मैदान से शुरू होकर नागक्षेत्र मोड, महात्मा गांधी मार्ग, रामपुरा रोड़ व महाराजा अग्रसैन चौंक होते हुए प्रारंभ स्थल पर आकर समाप्त हो गई। रास्ते भी इस रन फॉर यूनिटी में दौड़ रहे लोगों ने एकता के नारे लगाए। एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए कहा कि सभी प्रेम, शांति एवं भाईचारे के साथ जीवन बिताएं, यही राष्ट्रीय एकता का मूल मंत्र है। रन फॉर यूनिटी का मकसद लोगों को मिलजुलकर रहने का संदेश देना है। सरदार वल्लभभाई पटेल देश के लिए प्रेरणा के स्रोत है। युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। सरदार वल्लभभाई पटेल और भारत के संघ में उनके योगदान की याद में हर वर्ष एकता दिवस मनाया जाता है। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल ने रियासतों को भारतीय संघ में शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मौके पर तहसीलदार रासविंद्र सिंंह, नायब तहसीलदार पिल्लूखेड़ा लोकेश शर्मा, सिटी एसएचओ ईश्वर सिंह, सहायक रजिस्ट्रार आदिति सांगर, पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा व एससीपीओ नरेश कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।
इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर SC में आज से सुनवाई: अटॉर्नी जनरल बोले- नागरिकों को पार्टियों का इनकम सोर्स जानने का अधिकार नहीं

ये-ये रहे टॉप टैन
रन फॉर यूनिटी की 40 वर्ष के आयुवर्ग में रामनिवास मोर, सतीश कुमार, श्रीभगवान शर्मा व कृष्ण चंद सैनी, 14-18 आयु वर्ग के लड़कों में पंकज, गुरूप्रसाद, विशाल, दिव्यांशु, अक्श, प्रदीप, अंकित, प्रदीप व प्रवीन, 14 वर्ष आयु वर्ग के लड़कों में लक्ष्य, मयंक, आर्यन, राजू, रामकला, अरमान, आजाद, सक्षम, आरव, भविष्य व यश, 14 वर्ष आयु वर्ग लड़कियों में लक्ष्मी, राधिका, जन्नत, मुस्कान, सुनैना, रिया, वंशिका, लवली, वंदना व ममता, महिलाओं में दुर्गा, निक्की, तमन्ना, संजना, नीशू, निधि, अंजली, हिमांशी, रिंकू व योगिता टॉप टैन में रही। टॉन टैन रहे धावकों को एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
Advertisement