एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के न्यायिक परिसर में गुरु नानक सेवा समिति के सौजन्य से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यातिथि के रूप में एसडीजेएम अजय कुमार घणघस ने शिरकत की। शिविर की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के प्रधान मनजीत पाल बैरागी ने की। इस मौके पर गुरु नानक सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम लाल ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया।
अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ावा। रैडक्रॉस सोसाइटी जींद की टीम ने पहुंचकर रक्तदाताओं का रक्त संग्रहित किया। शिविर में करीब 51 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एसडीजेएम अजय कुमार घणघस ने रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि एसडीजेएम अजय कुमार घणघस ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त का कोई जाति या धर्म नहीं होता है और सबका रक्त एक समान है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों में सत्यता नहीं है। रक्तदान से किसी भी तरह की कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती। उन्होंने कहा कि शरीर के अंदर रक्त बनता रहता है। रक्तदान से स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
नासा आर्टेमिस 1 मिशन अंतत: अपोलो के 50 साल बाद पूरा हुआ
गुरु नानक सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम लाल ने कहा कि इंसान द्वारा किया गया रक्तदान जरूरतमंदों की जान बचा सकता है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा हेलमेट वितरण, पौधरोपण, लड़कियों को नि:शुल्क सिलाई सीखना, गरीब विद्यार्थियों के लिए ड्रेस एवं जूते वितरण करना तथा गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग करने के कार्य किया जाते हैं।
टिकटॉक अब कंटेंट से परे देख रहा है, यूजर्स के लिए इन-ऐप शॉपिंग का परीक्षण शुरू
इस संसार में वैज्ञानिकों ने हर चीज का तोड़ निकाल लिया है लेकिन रक्त का कोई विकल्प आजतक तैयार नहीं हो पाया है। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव हरबीर सहरावत, सह सचिव चनप्रीत मक्कड़, प्रवीन बुरा, वरिष्ठ अधिवक्ता एमपी जैन व कुणाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे