Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल सफीदों के भम्भेवा गांव के खेतों में बने कमरे में किसान के मेहमान बनकर आए दो व्यक्तियों ने ही रात में उस पर हमला कर दिया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। पीजीआई रोहतक में उपचार कराने के बाद पिल्लूखेड़ा पुलिस को शिकायत देकर इस गांव के विक्रम ने अपने दो दोस्तों बबली व नवीन पर आपराधिक मामला दर्ज कराया है।
सफीदों, उपमंडल सफीदों के भम्भेवा गांव के खेतों में बने कमरे में किसान के मेहमान बनकर आए दो व्यक्तियों ने ही रात में उस पर हमला कर दिया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। पीजीआई रोहतक में उपचार कराने के बाद पिल्लूखेड़ा पुलिस को शिकायत देकर इस गांव के विक्रम ने अपने दो दोस्तों बबली व नवीन पर आपराधिक मामला दर्ज कराया है।
विक्रम ने बताया कि वह खेत में रहता है। उसके पास उसकी बूआ का बेटा सोमबीर उर्फ सोनू निवासी राजपुरा भैंण भी रहता है। उसने बताया कि रात में मालसरी खेड़ा का बबली व लुदाना का नवीन जो उसके जानकार हैं, उसके मकान पर मेहमान बनकर आए जहां रात में उसकी बबली के साथ कुछ कहासुनी तो हुई लेकिन वे अलग-अलग कमरे में आराम से सो गए।
उसने बताया कि रात में दोनों ने उसपर कस्सी व बिन्डे से हमला कर दिया जिसकी चोट से वह बेहोश हो गया और जब होश आया तो वह अस्पताल में था। पुलिस ने उसकी शिकायत पर दोनों आरोपियों पर आपराधिक मामला दर्ज कर जांच रविंद्र उपनिरीक्षक को सौंपी है।
Advertisement