मुख्यमंत्री हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के पात्रों को जल्द दे लोन: एसडीएम

134
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने मिनी सचिवालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को लेकर बैक व पशु पालन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जिन पात्रों के लोन को स्वीकृति मिल चुकी है उन्हें जल्द से जल्द लोन मुहैया कराया जाए।
एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने बताया कि हमारे देश में आज भी कई नागरिक ऐसे हैं जो बेरोजगार हैं या फिर उनकी आय बहुत कम है। जिसके कारण उन्हें विभिन्न प्रकार की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि उसी के माध्यम से हरियाणा के उन परिवारों की आय में वृद्धि करने का प्रयास किया जाएगा जिनकी आए सालाना 1 लाख रुपये से कम है।
उनकी पहचान के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिन पात्रों के आवेदन स्वीकृत होने के बाद मंजूरी मिल चुकी है उन्हें जल्द से जल्द लोन देकर कार्य करने का अवसर दे, ताकि वह परिवार भी आत्मनिर्भर होकर गरीबी रेखा से ऊपर जीवनयान कर सकें।
Advertisement