मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

139
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         सफीदों पुलिस ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव सिंघपुरा निवासी सतीश ने कहा कि रात के करीब 9 बजे उसके ही गांव का पृथू उसके घर पर आया और आते ही बिना किसी बात के गाली-गलौच करने लगा।
जब मैने उसे ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने मेरे साथ लाठी-डंडों व चाकू से हमला कर दिया। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरी पत्नी व आस-पड़ौस के लोग छुड़वाने के लिए आए आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की। उसके बाद वह हमें जान से मारने की धमकी देकर चला गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादस की धारा 323, 324 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement