एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव सिवानामाल में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया तथा एक ज्ञापन एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा को सौंपा। किसान जयपाल सिंह, शिव कुमार, सोमपाल, मनबीर, संजीव कुमार समेत अनेक किसानों का कहना था कि उसकी जमीनों के साथ में दिल्ली-कटरा एक्सप्रैस वे बन रहा है।
तस्करी की शिकार महिला को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल जींद ने किया बरामद
इस एक्सप्रैस-वे निर्माण को लेकर उनकी जमीनें अधिकृत की गई है। अपनी जमीनों को सिंचित करने के लिए किसानों ने खेतों में दूर से पानी की पाईप लाईन लाकर दबाई गई थी तथा नहरी विभाग का एक पानी का मोगा यहां से क्रॉस करता था। इस हाईवे के निर्माण के दौरान उन पाईपों व मोगे को निर्माणकर्ता कंपनी ने उखाड़ दिया। पानी की किल्लत के कारण उनके खेत प्यासे रह गए हैं। इसके अलावा गांव में भागखेड़ा से भंभेवा सड़क तक गांव की फिरनी का करीब डेढ़ वर्ष पूर्व 42 लाख रूपयों की लागत से इंटरलोक की ईंटों से निर्माण करवाया गया था। इतने कम समय में यह मार्ग टूट चुका है। इस सड़क निर्माण के कार्य की जांच करवाए जाने की आवश्यकता है
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया विधवा सैल की बैठक का आयोजन