Advertisement
एस• के • मित्तल
सफीदों, सफीदों उपमंडल क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण रोपी गई धान की फसलें सूखने लगी हैं। इस क्षेत्र में नहरें सूखी हैं तथा बिजली की आपूर्ति भी काफी बाधित है जिसमे बार-बार कट लग रहे हैं। धान की रोपाई का सीजन निकल रहा है। ऐसे में बारिश ना होने की स्थिति में भी करीब एक तिहाई क्षेत्र में धान की फसलें किसानों ने रोप तो दी है लेकिन ये सूखने लगी हैं जिससे किसान परेशान हैं।
सफीदों, सफीदों उपमंडल क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण रोपी गई धान की फसलें सूखने लगी हैं। इस क्षेत्र में नहरें सूखी हैं तथा बिजली की आपूर्ति भी काफी बाधित है जिसमे बार-बार कट लग रहे हैं। धान की रोपाई का सीजन निकल रहा है। ऐसे में बारिश ना होने की स्थिति में भी करीब एक तिहाई क्षेत्र में धान की फसलें किसानों ने रोप तो दी है लेकिन ये सूखने लगी हैं जिससे किसान परेशान हैं।
किसानों का कहना है कि बारिश ना होने के कारण और भीषण गर्मी में धान की फसलें व पनीरी सूखने लगी है। किसान कहते हैं कि सीजन में समय पर धान ना लगाएं तो धान की पैदावार में गिरावट दर्ज होती है और समय रहते उन्होंने धान की रोपाई की है तो इसे बचाना बेहद मुश्किल हो गया है। किसानों की मांग है कि नहरों में पानी तत्काल प्रभाव से छोड़ा जाए और कृषि के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाए।
Advertisement