बेंगलुरु में पटाखा दुकान में आग लगी, 12 की मौत: गाड़ी से पटाखे की पेटियां उतारते समय लगी आग

34
App Install Banner
Advertisement

 

बेंगलुरु के पास अनेकल तालुक के अट्टीबेले में ये आग लगी।

बेंगलुरु में शनिवार को पटाखा दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुरुआत में बताया था कि दुकान मालिक समेत चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि, आग बुझने के बाद दुकान में 12 शव बरामद हुए। हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। बताया जा रहा है कि पटाखे की पेटियां उतारने समय यह आग लगी।

मणिपुर में मंत्री के घर के पास ग्रेनेड ब्लास्ट: CRPF का जवान घायल; सीएम बीरेन सिंह ने हालात का जायजा लिया

हादसे से जुड़ी तस्वीरें…

आग की चपेट में आने से कई वाहन भी जल गए।

आग की चपेट में आने से कई वाहन भी जल गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद हुआ धमाका काफी दूर तक सुनाई दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद हुआ धमाका काफी दूर तक सुनाई दिया।

आग आसपास की कुछ दुकानों तक भी फैल गई। दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

आग आसपास की कुछ दुकानों तक भी फैल गई। दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Asian Games: From 70 medals to a record 107: how and why the needle moved

पटाखे की पेटियां उतारते समय लगी आग
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कैंटर गाड़ी से पटाखे की पेटियां उतारते समय बालाजी क्रैकर्स की दुकान में आग लगी। देखते ही देखते आग ने दुकान और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि मैं कल दुर्घटनास्थल पर जाऊंगा और इसका निरीक्षण करूंगा।

पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस को धमकी: लॉरेंस गैंग का नाम लेकर फोन पर धमकाया; दिल्ली में आज लाइव परफार्मेंस, सिक्योरिटी बढ़ाई गई

आग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें ….

मुंबई में 6 मंजिला इमारत में आग, 8 की मौत

मुंबई के गोरेगांव इलाके में 6 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। जिसमें कुल 51 लोग घायल हो गए। अब तक 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 की हालत गंभीर है। 35 लोगों का इलाज चल रहा है और 4 घायलों को छुट्टी दे दी गई है। पूरी खबर पढ़ें …

पंजाब में दवा फैक्ट्री में आग लगी, 4 की मौत

पंजाब में आग लगने के बाद वहां ब्लास्ट हुआ। आसपास रखा सारा सामना जल गया।

पंजाब में आग लगने के बाद वहां ब्लास्ट हुआ। आसपास रखा सारा सामना जल गया।

मुंबई के अलावा पंजाब के अमृतसर में भी आग लगने की घटना सामने आई। देर रात नाग कलां गांव में एक दवा फैक्ट्री में आग लग गई। SSP ग्रामीण सतिंदर पाल सिंह ने बताया, आग में कुल 4 लोगों की मौत हो गई।

जयपुर के MNIT में लगी आग, स्कॉलर्स की मेहनत खाक:50 लाख रुपए के गैजेट्स जले

जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया था । यहां आग लगने से लाखों के गैजेट्स और रिसर्च स्कॉलर का काम भी जल गया। दरअसल, MNIT के भौतिक विभाग के तीसरे फ्लोर पर बने लैब में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग इतनी तेजी से फैली की, इसमें भौतिक विभाग की लैब सहित आस-पास के कमरों तक पहुंच गई। पढ़ें पूरी खबर…

बस ओवरपास से गिरी, आग लगी, 21 की मौत, इनमें 2 बच्चे भी

इटली के वेनिस शहर में भी मंगलवार को भी आग लगने से बड़ा हादसा हो गया था। एक बस ओवरपास से नीचे गिर गई। इसके बाद बस में आग लग गई। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

 

खबरें और भी हैं…

.
रोहतक में शराब पीने से रोकने पर हंगामा,VIDEO: रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ भी की; नपा पूर्व चेयरमैन से मारपीट और मारने की धमकी

.

Advertisement