पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
मोहड़ा चौकी पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान 28 मवेशी मुक्त करवाए। मोहड़ा चौकी प्रभारी सबइंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे वह मोहड़ा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उस दौरान यूपी नंबर का ट्रक कैंट की तरफ जाता दिखा। ट्रक चालक को इशारा कर ट्रक रुकवाया, जिसमें 28 गाय व बैल ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे।
ट्रक चालक यूपी के रामपुर के गांव रामपुरा निवासी मोहम्मद वसीम और साथ बैठे मेरठ के गांव लावड निवासी सुखा असलम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये मवेशी वध के लिए पंजाब के भवानीगढ़ से मुरादाबाद लेकर जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मवेशियों को रामबाग गोशाला में छोड़ा गया।
खबरें और भी हैं…
.
Follow us on Google News:-