इथायलीन ऑक्साइड एक ज्वलनशील गैस है, जिसमें आसानी से आग लग जाती है।
महाराष्ट्र के पुणे-अहमदनगर रोड पर इथाइलीन ऑक्साइड ले जा रहा गैस टैंकर सड़क पर पलट गया है। इस टैंकर से गैस का रिसाव हो रहा है, इस कारण आग लगने और धमाके का डर बना हुआ है।
गांंव खातला में नि:शुल्क सिलाई सैंटर का हुआ शुभांरभ रक्तदान शिविर में 57 ने किया रक्तदान
पुणे फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर मौजूद है। उनके साथ रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स के एक्सपर्ट भी मौजूद हैं। धमाका न हो इसके लिए लगातार टैंक पर पानी छिड़का जा रहा है। टैंक को खाली करने की कोशिशें की जा रही हैं।
देखिए हादसे की तस्वीरें…

टैंकर जब पलटा तो उसमें भरी गैस का रिसाव होने लगा।

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और पानी छिड़कना शुरू किया।

पानी का छिड़काव सुबह तक चलता रहा, ताकि गैस के चलते आग न लगे या धमाका न हो।

हादसे वाली सड़क पर यातायात रोक दिया गया है।
आबादी वाले इलाके में हुई घटना
यह टैंकर वडगांव शेरी चौराहे के पास पुणे-अहमदनगर रोड पर पलटा है। जिस क्षेत्र में टैंकर पलटा है वह आबादी वाला क्षेत्र है। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन के अलग-अलग विभागों की टीम मौके पर पहुंच गईं। वहीं फायर ब्रिगेड ने भी मोर्चा संभाल लिया है। फायर ब्रिगेड की कुल 8 दमकल गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया है।
(24 नवंबर से 30 नवंबर) राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक न्यूज़पेपर में प्रिंट इस सप्ताह की ख़बर…
टैंकर पर पानी छिड़क रही फायर ब्रिगेड टीम
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार टैंकर पर पानी का छिड़काव कर रही हैं, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके। इस रिसाव पर काबू पाने के लिए रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स कंपनी की बचाव और मरम्मत टीम को बुलाया गया है।
टीम के आने तक टैंकर पर लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है। पुलिस विभाग ने यातायात को नियंत्रित किया है। इस सड़क पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है।
.23 नवंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर…