एस• के• मित्तल
सफीदों, राजकीय महाविद्यालय सफीदों में कॉमर्स व इकोनामिक सोसायटी के तत्वावधान में पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य डा. प्रदीप शर्मा ने की। प्रतियोगिता में दोनों सोसाइटी के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिता में कॉमर्स सोसाइटी में प्रथम स्थान श्रुति जैन, द्वितीय स्थान अंजलि और तृतीय स्थान पर सतनाम कौर रहीं। अर्थशास्त्र सोसाइटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुखविंद्र, द्वितीय स्थान पर शाहीन व तृतीय स्थान पर अंजलि रहीं। विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उप प्राचार्य डा. प्रदीप शर्मा ने छात्रों को तकनीकी रूप से निपुण बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डा. अंजू रानी शर्मा, प्रोफेसर मनीता, डा. प्रवीण कुमार, राजीव कुमार, दीपक कुमार व संजीव कुमार मौजूद थे।