हरियाणा के पलवल शहर शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक हुई प्री-मानसून बारिश से शहर की सड़कें-गलियां पानी से लबालब हैं। करीब 3 घंटे की बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया। तेज बारिश में हार्वेस्टिंग सिस्टम भी फेल नजर आए, सरकारी कार्यालयों में पानी भरा दिखाई दिया।
बारिश से शहर के मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे-19 सहित पलवल-मोहना रोड, सब्जी मंडी रोड, रेलवे रोड, माल गोदाम रोड, पुराना जीटी रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रोड जलमग्न हो गए। इसके अलावा शहर के पॉश इलाके न्यू कॉलोनी, जवाहर नगर कैंप सहित कृष्णा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, मोहन नगर, कैलाश नगर, प्रकाश विहार कॉलोनी, शमशाबाद, सल्लागढ़, लोहागढ़, कुसलीपुर, दया बस्ती, रामनगर, तुहीराम कॉलोनी, देवनगर सहित ज्यादातर कॉलोनियों में जलभराव हो गया।
इसके अलावा पशु अस्पताल, पुराना कोर्ट परिसर, जिला नागरिक अस्पताल, विश्राम गृह, लघु सचिवालय और न्यायिक परिसर का मुख्य द्वार, बस स्टैंड, जिला खाद्य एवं आपूर्ति का गोदाम में भी जलभराव हो गया। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई घंटों बाद भी यह पानी नहीं निकल पाया, जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ी।
रविवार को हुई बारिश के बाद शहर की सड़कों व मंडी में भरा बारिश का पानी।
हार्वेस्टिंग सिस्टम भी दिखाई दिए फेल
प्रशासन ने बारिश के पानी की निकासी के लिए पलवल शहर में विभिन्न स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए हुए हैं, जिनमें लघु सचिवालय, जिला न्यायिक परिसर, लोक निर्माण विभाग (विश्रामगृह) सहित अन्य जगह शामिल हैं, लेकिन इसके बावजूद जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सफाई के अभाव में पूरी तरह से जाम हो गए हैं।
.