नशामुक्ति जागरूकता को लेकर 7 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम

103
Advertisement

कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
सामूहिक प्रयास से नश करे को समाज से मिटाया जा सकता है: एसडीएम सत्यवान मान

एस• के• मित्तल   
सफीदों,        सफीदों उपमंडल के अनेक गांवों में मंगलवार को आयोजित होने वाले नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर सफीदों के एसडीएम सत्यवान मान ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अनेक महकमों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
इस मौके पर डीएसपी आशीष कुमार, एसएचओ सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार सफीदों, नायब तहसीलदार पिल्लूखेड़ा लोकेश शर्मा, एसईपीओ सफीदों नरेश कुमार, एसईपीओ पिल्लूखेड़ा शकूर खान, स्वास्थ्य विभाग से डा. विकास गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग कालवा के डा. अरुण सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि सामूहिक प्रयास से नशे की इस गंभीर समस्या को जड़ से मिटाया जा सकता है। नशे से आजादी पखवाड़ा हमारे युवाओं और देश के लिए एक  स्वस्थ और नशामुक्त वातावरण सुनिश्चित करने में एक सराहनीय कदम होगा।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए एसडीएम ने सफीदों खंड को 7 जोन में बांटा तथा उनमें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देश दिए। वहीं बच्चों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक जोन में 5-5 अधिकारियों की ड्यूटियां तैनात की। यह कमेटी 27 दिसंबर को प्रात: साढ़े 9 बजे 7 स्कूलों में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम करेगी। ये कार्यक्रम राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल सफीदों, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल मुआना, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिवानामाल, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल हाट, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल कालवा, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल रजाना कलां व राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल ढाठरथ में आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने गठित की गई कमेटियों के बारे में बताया कि कमेटी नंबर एक में उप तहसीलदार सफीदों, सामान्य अस्पताल सफीदों के इंचार्ज डा. विकास गुप्ता, सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी सफीदों नरेश कुमार व राजकीय माडल संस्कृति स्कूल माध्यमिक विद्यालय समिति के प्राध्यापक चैन सिंह, कमेटी नंबर 2 में तहसीलदार अजय हुड्डा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुआना के इंचार्ज डा. विकास गुप्ता, सदर थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह, समाज शिक्षा पंचायत अधिकारी सफीदों नरेश कुमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुआना प्राचार्य, कमेटी नंबर 3 में तहसीलदार अजय हुड्डा, उपमंडल स्वास्थ्य केंद्र सिवानामाल के इंचार्ज डा. अमित हुड्डा, सरफाबाद चौकी इंचार्ज दिलबाग सिंह, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी सफीदों नरेश कुमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजेश मेहरा, कमेटी नंबर 4 में तहसीलदार अजय हुड्डा, उप स्वास्थ्य केंद्र हाट इंचार्ज डॉ प्रीति, सरफाबाद चौंकी इंचार्ज दिलबाग सिंह, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हाट के प्रिंसिपल विजय, कमेटी नंबर 5 में उप तहसीलदार पिल्लूखेड़ा रसवेंद्र,
उप स्वास्थ्य केंद्र कालवा के इंचार्ज डा.  अरूण, पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम,  समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी पिल्लूखेड़ा शकूर खान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालवा प्राचार्य रोशनी देवी, कमेटी नंबर 6 में  उप तहसीलदार पिल्लूखेड़ा रसवेंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र रजाना कलां के इंचार्ज डा. नवदीप, पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी पिल्लूखेड़ा शकूर खान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजाना कलां प्राचार्य सविता तथा कमेटी नंबर 7 में उप तहसीलदार पिल्लूखेड़ा खेड़ा रसवेंद्र, पीएससी ढाठरथ इंचार्ज डा. नवनीत, पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी शकूर खान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाठरथ प्रिंसिपल मिनाक्षी जैन को शामिल किया गया है। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने सभी कमेटियों में शामिल किए गए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताए और उन्हे नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
Advertisement