दो मामलों में अवैध शराब की कुल 131बोतल ठेका शराब देशी सहित दो आरोपी काबू

 

एस• के • मित्तल
जींद,

सीआईए नरवाना पुलिस व गढ़ी थाना पुलिस की टीम द्वारा दो आरोपियों को अलग अलग मामलों में अवैध ठेका शराब देसी सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी कृष्ण को गांव महासिंहवाला के खेत में व आरोपी रामदिया को रशीदा से गुलाड़ी रोड पर बने ठेका में शराब बेचते हुए काबू किया गया है। जानकारी के अनुसार सीआईए नरवाना की एक टीम मुख्य सिपाही हरदीप सिंह के नेतृत्व में गांव कालवन से महासिंहवाला रोड पर मौजूद थी की सीआईए टीम को मुखबरी मिली कि कृष्ण वासी कालवन महासिंह वाला रोड पर खेत में बने कमरे में काफी मात्रा में शराब रखे हुए है। सीआईए टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरोपी को काबू कर लिया।

डॉ० भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत निर्धारित समयावधी में जमा करवाएं अपने कागजात 

सीआईए टीम ने मौका पर कमरे की तलाशी ली तो कुल 96 बोतल अवैध शराब देशी ठेका बरामद हुई। दूसरे मामले में गढ़ी थाना के एएसआई सतपाल की टीम द्वारा गांव रशीदा गुलाडी रोड से आरोपी रामदिया वासी बंगा पंजाब को सड़क किनारे बने कोठे में शराब बेचते हुए काबू किया है। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जा से बिना लाइसेंस की 35 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना गढ़ी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।

वीपीएन प्रदाताओं के लिए भारत के नए गोपनीयता नियम सितंबर तक स्थगित: इसका क्या मतलब है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!