दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों को शिविर लगाकर दिए जाएंगे कृत्रिम अंग व सहायता

 

 

एस• के• मित्तल

सफीदों, गुरू नानक सेवा संघ सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम स्वामी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार, जिला प्रशासन व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी जींद के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 13 अक्तुबर को सफीदों के एसडीएम कार्यालय तथा 14 अक्तुबर को पिल्लूखेड़ा के तहसील कार्यालय में प्रात: 10 से सांय 3 बजे तक शिविरों का आयोजन करके दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायता उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।

रोहतक मे सामूहिक दुष्कर्म कर गोली मारने का मामला: पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, 3 दिन के रिमांड पर लिया

उन्होंने बताया कि इस शिविरों में कृत्रिम अंग व अन्य सहायता उपकरण प्राप्त करने के लिए 68 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ जनों को अपने साथ आधार कार्ड व वोटर कार्ड की फोटो प्रति, बीपीएल राशन कार्ड, पैंशन कार्ड अथवा आय प्रमाण पत्र लाने होंगे।

KUK गर्ल्स हॉस्टल के खाने में मिले कीड़े: VC कार्यालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वहीं दिव्यांग व्यक्तियों को अपने साथ सिविल सर्जन द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो व आय प्रमाण पत्र लाना होगा। उन्होंने दिव्यांग व वरिष्ठ जनों से आह्वान किया कि वे इन शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!