तूड़े के लिए गौशालाओं को जारी की गई साढ़े 13 करोड़ रूपए की ग्रांट: श्रवण कुमार गर्ग

कहा: 6 महीने में जारी हो चुकी है कुल 40 करोड़ रूपए की ग्रांट जारी

एस• के• मित्तल 
सफीदों,        प्रदेश की गौशालाओं और नंदीशालाओं में निवास कर रहे गौवंश को सूखे चारे की कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा गौसेवा आयोग इस मामले में पूरी तरह से गंभीर है। सरकार ने चारे के लिए गौशालाओं व नंदीशालाओं को फौरी तौर पर करीब साढ़े 13 करोड़ रूपए की ग्रांट जारी की है। यह बात हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल के निर्देशों, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल के सहयोग व हरियाणा गौसेवा आयोग द्वारा गौसंवर्धन एवं विकास के लिए सरकार पिछले 6 महीनों में प्रदेश की रजिस्टर्ड गौशालाओं को उनमें गौवंश की संख्या के अनुसार करीब 40 करोड़ रूपए की ग्रांट जारी की जा चुकी है। गौवंश की सुरक्षा के लिए गौ टास्क फोर्स का प्रदेश व जिला स्तर पर गठन किया गया है। फोर्स की हुई बैठकों में चिंतन-मनन के उपरांत हुए निर्णयों के कारण गौ तस्करी पर लगाम लगी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का साफतौर पर निर्देश है कि प्रदेश से गौ तस्करी किसी भी तरीके से नहीं होने दी जाएगी। इस सोच के तहत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में बनाए गए एक्ट के मुताबिक गौ तस्कर को 3 से 10 साल की कैद व एक लाख के जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा गौ तस्करी में प्रयोग की गाड़ी को सक्षम अधिकारी को जब्त करने का भी अधिकार दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आयोग विभिन्न प्रकार के गौ पदार्थों से अनुसंधान के माध्यम से औषधि निर्माण कर रहा है। गौशालाओं को विभिन्न उत्पादों की निर्माण की ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है। गोबर से डीएपी बनाने के लिए हिसार के गांव डोबी तथा भिवानी जिला के गांव बड़वा में प्लांटों का कार्य शुरू हो चुका है। यहां पर 50 हजार बैग डीएपी के विकल्प के रूप में तैयार हो चुके हैं। इसी प्रकार पिंजौर में गोबर से पेंट बनाने का प्लांट लग चुका है। गोबर से गमले व फिनाइल बनाने का कार्य गौशालाओं में शुरू हो चुका है। सुखदर्शनपुर (पंचकुला) में एक अनुसंधान केंद्र की स्थापना की गई है। उन्होंने मेवात में गौभक्तों की हुई महापंचायत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंदू समाज गऊ को अपनी माता मानता है। अगर कोई गौमाता के साथ दुव्र्यव्यवहार करता है तो उसे हिंदू समाज और हरियाणा सरकार कतई सहन नहीं करेगी।
पूरे हरियाणा में नंूह (मेवात) जिला ही ऐसा जिला है जिसमें मुस्लिम आबादी बहुतायात में निवास करती है और इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि सबसे ज्यादा गौहत्या भी इसी जिला में हो रही है। मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी लोगों को आगे आकर ऐसा कृत्य करने वाले लोगों को रोककर समाज में सद्भावना कायम रखने का प्रयास करना चाहिए। उन्हे हिंदुओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुए चाहिए कि तत्काल गौहत्या बंद कर देनी चाहिए। किसी को भी किसी के धर्म, आस्था व भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!