जैन संत अरूण मुनि ने किया सफीदों में मंगल प्रवेश

90
Advertisement

एस• के• मित्तल 

सफीदों,        संघशास्ता गुरुदेव सुदर्शन लाल जी महाराज के सुशिष्य एवं युवा प्रेरक अरूण मुनि जी महाराज का वीरवार को ऐतिहासिक नगरी सफीदों में मंगल प्रवेश हुआ। उनके साथ मनीश जी महाराज, अभिषेक मुनि जी महाराज व अरविंद मुनि जी महाराज ने भी प्रवेश किया।
सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने अरूण मुनि जी महाराज को निकटवर्ती गांव उरलाना से रिसिव किया। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने गुरू सुदर्शन के सारे गुण, जय सुदर्शन जय अरूण के गगनभेदी उद्घोष किया। रास्ते में ग्रामीण अंचल के लोगों ने अरूण मुनि जी महाराज का आशीर्वाद ग्रहण किया। जैन सभा के प्रधान एडवोकेट एमपी जैन ने बताया कि युवा प्रेरक अरूण मुनि जी महाराज का हर रोज सुबह साढ़े 8 बजे प्रवचन हुआ करेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे महाराज जी का प्रवचन सुनकर धर्म लाभ कमाएं।
Advertisement