जींद में पुलिस वाले का एक्सीडेंट: गंभीर रूप से घायल; रोहतक बाइपास पर कार ने टक्कर मारी, बैलेंस बिगड़ने से गाड़ी डिवाइडर से टकराई

100
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के जींद जिले में रोहतक बाइपास पर रविवार सुबह एक पुलिस वाले की कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे मेपुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है। शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रोहतक में बरसात की भेंट चढ़ा पीला सोना: बूंदाबांदी के कारण भीग रहा गेहूं, बदले मौसम ने बढ़ाई चिंता

झज्जर में तैनात घायल पुलिस कर्मी
घायल पुलिस कर्मी की पहचान रोहतक के रहने वाले दीपक के रूप में हुई है। झज्जर में तैनात दीपक कैथल के गांव धनौरी में धन्ना भगत की जयंती पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ड्यूटी पर जा रहा था।

आरोपी की कार भी डिवाइडर से टकराई
​​​​​​​जींद में रोहतक बाइपास पर यूनिवर्सिटी की तरफ से आ रही दूसरी कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी। इससे उसकी कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह डिवाइडर पर चढ़ गई। टक्कर मारने वाली कार भी दीवार में जा टकराई।

 

खबरें और भी हैं…

.
हिसार में दूसरे दिन कोरोना के 56 केस: नागरिक अस्पताल-अग्रोहा मेडिकल के कई डॉक्टर-स्टाफ कर्मी पॉजिटिव मिले; एक्टिव केस बढ़कर 206 हुए

.

Advertisement