जींद CJM कोर्ट में शराब पीकर घुसा व्यक्ति: परिसर में कर्मचारियों से की बदतमीजी, सिविल लाइन थाना पुलिस के किया हवाले

148
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के जींद में CJM कोर्ट में गुरुवार को शराब के नशे में एक व्यक्ति घुस आया। जिस पर कोर्ट कर्मियों ने परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उसे काबू कर सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने कोर्ट रीडर की शिकायत पर पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अलर्ट, डब्ल्यूएचओ ने चेताया: कुंडली की कंपनी के 4 सिरप जानलेवा बताए, सरकार ने सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजे

CJM कोर्ट के रीडर प्रवीण कुमार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कोर्ट में गुरुवार को काम रोजाना की तरह किया जा रहा था। तभी एक व्यक्ति आया और बदतमीजी करने लगा। जब कोर्ट कर्मियों ने उसकी हरकतों को देखा तो उसकी शिकायत अदालत परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों से की गई। जिस पर नायब कोर्ट के ईएसआई सत्यवान ने उस व्यक्ति को पकड़ कर बाहर ले आया।

जब जांच की गई तो व्यक्ति शराब का नशा किए हुआ मिला। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान रेलवे रोड पटियाला चौंक निवासी विजय के रूप में बताई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने CJM कोर्ट के रीडर प्रवीन की शिकायत पर विजय के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
बठिंडा में अवैध शराब का स्टॉक पकड़ा: ट्रक से बिहार ले जा रहे थे, पथराला बस स्टैंड पर हरियाणा के 2 व्यक्ति गिरफ्तार

.

Advertisement