चोरी की घटना: बकरा चोरी कर भाग रहे 2 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा

88
Advertisement

 

बाइक में दिन-दहाड़े बकरा चोरी कर भाग रहे 2 युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर केल्हारी पुलिस के हवाले किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया है। सकेंवटी निवासी दलबीर 14 दिसंबर सुबह करीब 10 बजे केवटी शासकीय स्कूल से लगे जंगल में मवेशी चराने गया था।

करनाल में व्यक्ति पर हुई फायरिंग: घरौंडा के राधा स्वामी सत्संग भवन के पास हुई घटना, बाल बाल बचा हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी संचालक

 

मवेशी चरते हुए झाड़ी की ओर चले गए तभी बकरा की आवाज आने पर जाकर देखा तो 2 व्यक्ति बाइक में बकरा लेकर भाग रहे थे। शोर मचाने पर ग्रामीण अभिषेक साहू, विजय व राजकुमार ने श्रीपुर गांव के पास बकरा लेकर भाग रहे बाइक सवार सेनसाय बसोर तथा धरमवीर बसोर निवासी ग्राम रोकड़ा होना बताया। उसने दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया।

 

खबरें और भी हैं…

.पार्षद योगी दीपक चौहान ने नंदी गौसेवा धाम में दी अपनी पहली सैलरी

.

Advertisement