गोगामेड़ी हत्याकांड के मोहाली से जुड़े तार: 28 नवंबर को सोहाना के हरभजन सोसायटी से लूटी थी कार, पुलिस जांच में जुटी

22
गोगामेड़ी हत्याकांड के मोहाली से जुड़े तार: 28 नवंबर को सोहाना के हरभजन सोसायटी से लूटी थी कार, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement

 

28 तारीख को सुहाना में हुई कार लूट के तार गोगामेडी हत्याकांड से जुड़ रहे हैं। ड्राइवर का दावा है कि नितिन फौजी और रोहित राठौर ने ही उसकी कार लूटी थी।

राजस्थान के जयपुर में पिछले दिनों हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों के तार अब मोहाली से जुड़ रहे हैं। बीते 28 नवंबर को सोहाना थाने के अंतर्गत पड़ते हरभजन सोसायटी से 400 मीटर दूर एक टैक्सी ड्राइवर जीतेंदर सिंह से दो युवकों ने गन पॉइंट पर स्विफ्ट कार लूटी थी। पुलिस को शक है कि यह कार दोनों हत्यारे नितिन फौजी और रोहित राठौर ने ही लूटी थी। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।

 

दिल्ली पुलिस ने चंडीगढ़ से किया था गिरफ्तार

.
सुधा मूर्ति बोलीं- इंसान द्वीप समान होते हैं: जिन्हें करीब लाने के लिए ब्रिज की जरूरत है… मेरे जीवन में वो लंचबॉक्स है

.

Advertisement