गृह मंत्री विज से मुलाकात करते किसान।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने मुलाकात की है। लगभग आधा घंटा चली इस वार्ता में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने गृह मंत्री के समक्ष किसानों की समस्याएं रखी। हालांकि, गृह मंत्री विज ने किसानों की समस्याओं का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।
रोहतक में छीना-झपटी: बाजार में गए युवक से मोटरसाइकिल व खेत में गई महिला से कानों की बाली छीनी
किसानों ने अंबाला-शामली हाईवे का मुद्दा रखा
वार्ता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, किसान नेता राकेश, अंबाला जिला अध्यक्ष मलकीत सिंह समेत अन्य किसान नेताओं ने अंबाला-शामली हाईवे के लिए अधिगृहीत भूमि का उचित मुआवजा देने समेत अन्य कई मुद्दे रखे। विदित हो कि गांव शेरगढ़ में किसान पिछले लंबे समय से उचित मुआवजा की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। किसानों की मांग पर गृह मंत्री ने जल्द अधिकारियों की मीटिंग कर हल निकालने का आश्वासन दिया।