भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करते प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़
- बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मोहनलाल बडोली, महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, महामंत्री पवन सैनी उपस्थित रहे।
हरियाणा भाजपा की संगठनात्मक विषयों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को गुरुग्राम के पार्टी प्रदेश कार्यालय गुरुकमल में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मोहनलाल बडोली, महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, महामंत्री पवन सैनी उपस्थित रहे।
शाम को लगभग 2 घन्टे हुई बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों के दो साल के कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अलावा पार्टी द्वारा वर्तमान समय में चलाई जा रही संगठनात्मक गतिविधियों का फीडबैक भी लिया। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष चारों महामंत्रियों ने प्रदेशभर के सभी पदाधिकारियों के कार्यों के संबंध में जानकारी रखी, जिस पर गहन चर्चा हुई। इसके अलावा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई गई।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों और उनके समर्थन में आई खाप पंचायतों द्वारा बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिए जाने के सवाल पर धनखड़ ने कहा कि उनकी गत दिवस देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के दौरान बातचीत हुई है। उन्होंने खेलमंत्री से आग्रह किया है कि धरने पर जो बेटियां बैठी हैं, वह हमारे हरियाणा का गौरव है और उन्हें न्याय मिले। जिस पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
देखें: विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर एमआई-आरसीबी मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम में फिर से मिले
छत्तीसगढ़ में उजागर हुए शराब के घोटाले के सवाल पर धनखड़ ने कहा कि पब्लिक डोमेन में इस प्रकार की बातें सामने आ रही है। देश में हमें यदि पारदर्शिता को लाना है तो हमे गलत काम करने वालों को हर हाल में दंड देना होगा।
.