Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी में खेतों से दर्जन भर किसानों के ट्यूबवैलों की बिजली केबल चोरी कर ली गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में परमजीत ने कहा कि उसके ट्यूबवैल पर सबमर्सीबल की मोटर डाली हुई थी। जोकि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा 10 जनवरी की रात को बिजली की केबल चोरी कर ली गई।
सफीदों, उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी में खेतों से दर्जन भर किसानों के ट्यूबवैलों की बिजली केबल चोरी कर ली गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में परमजीत ने कहा कि उसके ट्यूबवैल पर सबमर्सीबल की मोटर डाली हुई थी। जोकि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा 10 जनवरी की रात को बिजली की केबल चोरी कर ली गई।
जिसकी सूचना उसे 11 जनवरी को लगी। जब आस-पास के किसान रमेश, विजय, जगदीश, राजा, प्रदीप, बलवान, नन्हा व अन्य किसानो ने अपना ट्यूबवैलों पर जाकर देखा तो उनके भी ट्यूबवैल से केबल चोरी हुई मिली। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Advertisement