अनिल इंदल बने एचएसईबी सब यूनिट के प्रधान

192
Advertisement

 

 

 

एस• के• मित्तल

सफीदों,      एचएसईबी सब यूनिट की एक बैठक नगर के बिजली निगम प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में सब यूनिट की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें चुनाव अधिकारी एचएसईबी यूनिट प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, स्टेट एमसीसी वीरेंद्र कुमार व यूनिट सचिव राकेश कुमार रहे।

वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम गायब, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के गठन पर विचार-विचार विर्मश हुआ। काफी विचार-विमर्श के उपरांत प्रधान अनिल इंदल, उपप्रधान संदीप शर्मा, सचिव विजेंद्र गुड्डू, सहसचिव प्रवेश सैनी, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश, संगठनकत्र्ता सचिन धीमान व चेयरमैन महावीर को चुना गया। चुनी गई कार्यकारिणी का उपस्थित बिजली कर्मचारियों ने तालियों की गडग़ड़ाहट व फूलों की मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया।

Summer Vacation: हरियाणा में जून से होगी समर वेकेशन, ऐसे जारी रहेगी 10वीं-12वीं के छात्रों की पढ़ाई

वहीं कार्यकारिणी को चुनाव अधिकारियों ने पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में नवनियुक्त प्रधान अनिल इंदल ने कहा कि कर्मचारियों ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कर्मचारियों के हितों व मांगों को पूरा करवाने के लिए सदैव संघर्षरत्त रहेेंगे।

 

 

Advertisement