हरियाणा के अंबाला कैंट में CM फ्लाइंग की टीम राय मार्केट स्थित 2 दुकानों पर रेड की है। इस दौरान टीम ने दोनों दुकानों से DIG, IG,DGP, ADGP, DC और SP पुलिस लिखे अलग-अलग तरह के 46 फ्लैग बरामद किए हैं। टीम ने फ्लैग को कब्जे में लेकर दोनों दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
CM फ्लाइंग टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप
दुकानों पर CM फ्लाइंग टीम की छापेमारी से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के शटर नीचे करके इधर-उधर निकल गए। बताया गया कि CM फ्लाइंग टीम ने गुप्त सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की है।
राय मार्केट स्थित दुकान पर कार्रवाई करती CM फ्लाइंग टीम।
रोजगार न मिलने से परेशान बीटैक पास युवक हुआ लापता
दोनों दुकानों से यह फ्लैग लिए कब्जे में
हरियाणा विधान सभा MLA , SP पुलिस, स्टेट इलैक्शन कमीशन, IG पुलिस, DIG, DGP/ADGP, पब्लिक यूटिलिटी सर्विस, चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स शिमला, इंडियन रेलवे, डिप्टी कमिश्नर, एडिशनल एडवोकेट जनरल हरियाणा, चेयरमैन गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा, डिस्ट्रिक्ट सेशन जज सहित अन्य फ्लैग बरामद किए।
छोले-भटूरे की रेहडी में लगी आग… सफीदों के नागरिक अस्पताल के पास हुआ हादशा… देखिए लाइव…
.