VIT में एडमिशन के नाम पर 35 हजार हड़पे: अंबाला के युवक का था 10 हजार रैंक; एजेंट ने सीट दिलाने का दिया लालच

91
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के अंबाला में VIT (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में एडमिशन दिलाने के नाम पर 35 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। सेक्टर-9 निवासी युवक की मां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की है।

फतेहाबाद में ‘रावण’ की टांगे ‘फ्रेक्चर’: खड़ा नहीं हो पाया रावण, लेटाकर किया दहन, अधजली टांगे ले भागे लोग, पुलिस ने खदेड़ा

सेक्टर-9 निवासी अनु बाला ने बताया कि उसके बेटे का VIT (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) तमिलनाडु में फार्म अप्लाई किया था। एग्जाम के बाद उसके बेटे की 10 हजार रैंक आई। बताया कि तमिलनाडु का ही उन्हें एक एजेंट मिला, जिसने अपना नाम नीरज कुमार बताया।

महिला ने बताया कि एजेंट ने उसके बेटे को कंप्यूटर साइंस में सीट दिलाने के नाम पर 35 हजार रुपए की डिमांड की थी। बताया कि उन्होंने 9 जुलाई को आरोपी के पास 35,100 रुपए UPI से ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उन्हें काउंसिलिंग में पता चला कि उसके बेटे के लिए कोई सीट नहीं ली।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: शहर में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी सफाई व्यवस्था बदहाल, पिछले वर्ष के मुकाबले 16 पायदान गिरी रैंकिंग

आरोपी कॉल नहीं कर रहा रिसीव

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह आरोपी ने बोला था कि काम न होने पर वह पैसे लौटा देगा, लेकिन अब कॉल भी रिसीव नहीं कर रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
फसल अवशेष जलाने पर 6 किसानों को दिया नोटिस: अगर पिछले रिकार्ड से मैच हुआ किसान का नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई, 15 हजार रुपए तक हो सकता है जुर्माना

.

Advertisement