PM मोदी से मिलीं ममता बनर्जी: मीटिंग के बाद बोलीं- केंद्र ने गरीबों का पैसा रोका; I.N.D.I.A की बैठक में मैंने खड़गे का नाम सुझाया

 

ममता बनर्जी ने PM मोदी से मुलाकात करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सुबह (20 नवंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने केंद्र की तरफ से बंगाल को मिलने वाला फंड रोके जाने की शिकायत की। इस मुद्दे पर PM ने ममता बनर्जी से कहा कि राज्य और केंद्र के अधिकारी इस मुद्दे को सुलझाएंगे।

सोनीपत में महिला की गला काटकर हत्या: सिर और धड़ अलग-अलग मिले, शव को कुत्तों ने नोच रखा था, पिता ने ढूंढी लाश

मीटिंग के बाद ममता ने बताया कि केंद्र ने गरीबों का पैसा रोक दिया है। वहीं, 19 दिसंबर को हुई I.N.D.I.A की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम PM कैंडिडेट के तौर पर रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ही खड़गे के नाम की सिफारिश की थी।

PM मोदी से मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनके साथ TMC सांसद कल्याण बनर्जी और डेरेक ओ'ब्रायन मौजूद थे।

PM मोदी से मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनके साथ TMC सांसद कल्याण बनर्जी और डेरेक ओ’ब्रायन मौजूद थे।

ममता ने TMC के 9 नेताओं के साथ PM से की मुलाकात
ममता बनर्जी ने कहा कि आज TMC के 10 नेताओं ने PM से मुलाकात की है। केंद्र के पास राज्य का 1.16 लाख करोड़ रुपए बकाया है। हमें 100 दिन का बकाया फंड नहीं दिया जा रहा है। कई योजनाएं भी हैं, जिनका फंड रोक दिया गया है। PM से मैंने कहा कि गरीबों का पैसा रोकना ठीक नहीं है। इसे लेकर आज PM ने मेरी बात को ध्यान से सुना और कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी आपस में बैठकर तय करेंगे।

तमिलनाडु में दो जगह एक दिन में सालभर बराबर बारिश: 670 से 932 मिली मीटर पानी गिरा, CM बोले- 152 साल का रिकॉर्ड टूटा

ममता ने कहा- अरविंद केजरीवाल ने खड़गे को PM कैंडिडेट बनाने का समर्थन किया
PM कैंडिडेट को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि गठबंधन से भी PM के लिए कोई फेस होना चाहिए। इसलिए मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सुझाया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन भी किया था।

मिमिक्री मामले को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि इस मुद्दे पर TMC का संसदीय दल फैसला करेगा। इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। अगर राहुल वीडियो नहीं बनाते तो पता नहीं चलता।

ये खबर भी पढ़ें…

INDIA की चौथी बैठक में खड़गे बोले- PM चेहरे पर चुनाव के बाद चर्चा होगी

I.N.D.I.A के नेताओं की चौथी बैठक मंगलवार (19 दिसंबर) दिल्ली के अशोका होटल में हुई। इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का सुझाव रखा। अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया। यह जानकारी बैठक के बाद MDMK (मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के सांसद वाइको ने दी। हालांकि पीएम फेस के सवाल पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली। पूरी खबर पढ़ें…

INDIA की तीसरी बैठक: 5 कमेटियां बनीं, चुनाव की रणनीति बनाई गई

व्यापारी ने बनवाया राममंदिर का डायमंड नेकलेस: 40 आर्टिस्ट ने 35 दिन में डायमंड का हार किया तैयार, 5000 अमेरिकन हीरों का बनाने में हुआ इस्तेमाल

I.N.D.I.A अलायंस की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त-1 सितंबर को हुई थी। मीटिंग में अलायंस ने 5 कमेटियों का गठन किया था। इनमें कैंपेन कमेटी, कोऑर्डिनेशन/स्ट्रैटजी कमेटी, मीडिया, सोशल मीडिया और रिसर्च कमेटी शामिल हैं। इस बैठक में 28 विपक्षी दलों ने पांच राज्यों में हो चुके चुनाव की रणनीति तैयार की थी। पूरी खबर पढ़ें…

 

खबरें और भी हैं…

.

REELS…की लत ये गलत लग गई: ट्रेन से कूदती लड़कियां, कभी हाफ-न्यूड होकर पब्लिक के बीच फूहड़ता परोस रहे; Likes के लिए Life से खिलवाड़
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!