चंडीगढ़. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 9.50 रुपये घटकर 96.19 रुपये हो गए है. वहीं डीजल के दाम में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी के बाद 84.26 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं. लोगों ने पेट्रोल डीजल के दामों में कमी पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी और महंगाई भी कम होगी.
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने मार्च-अप्रैल में पैसे-पैसे करके पेट्रोल और डीजल के दाम 10.20 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे. अब नए रेट के हिसाब से एक बार से कीमतें फरवरी महीने के स्तर पहुंच गई हैं. क्रूड ऑयल की कीमतें 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बनी हुई हैं. आज रविवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल 112 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
हरियाणा के इन जिलों में ये है पेट्रोल के रेट
हरियाणा के अंबाला जिले में पेट्रोल 90.39 रुपये प्रति लीटर है. वहीं भिवानी में 90.35, चरखी दादरी में 90.1, फरीदाबाद में 90.35, फतेहाबाद में 90.52, गुरुग्राम में 90.05, हिसार में 90.29, झज्जर में 90.24, जींद में 90.15, करनाल में 89.84 और कुरुक्षेत्र में 90.11 रुपये प्रति लीटर है.
Realme, Asus और Xiaomi स्मार्टफोन नए स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आएंगे: सभी विवरण
सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
बता दें कि देश में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.
.