OT में प्री-वेडिंग शूट करने पर कर्नाटक का डॉक्टर बर्खास्त: मंगेतर के साथ फेक सर्जरी की थी; हेल्थ मिनिस्टर बोले-हॉस्पिटल पर्सनल काम की जगह नहीं

3
OT में प्री-वेडिंग शूट करने पर कर्नाटक का डॉक्टर बर्खास्त:  मंगेतर के साथ फेक सर्जरी की थी; हेल्थ मिनिस्टर बोले-हॉस्पिटल पर्सनल काम की जगह नहीं
Advertisement

 

यह तस्वीर प्री-वेडिंग शूट के दौरान ली गई वीडियो का स्क्रीनशॉट है। इसमें डॉक्टर अपनी मंगेतर के साथ सर्जरी करते दिख रहे हैं।

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के भरमसागर गवर्नमेंट हॉस्पिटल के एक डॉक्टर को ऑपरेशन थिएटर (OT ) में प्री-वेडिंग शूट करने पर बर्खास्त कर दिया गया। डॉक्टर ने अपनी मंगेतर के साथ OT में फेक सर्जरी की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

OT में प्री-वेडिंग शूट करने पर कर्नाटक का डॉक्टर बर्खास्त: मंगेतर के साथ फेक सर्जरी की थी; हेल्थ मिनिस्टर बोले-हॉस्पिटल पर्सनल काम की जगह नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, OT में प्री-वेडिंग शूट का वीडियो बुधवार (7 जनवरी) का है। इसमें डॉक्टर अपनी मंगेतर के साथ फेक ऑपरेशन करते नजर आए। इस दौरान कैमरामैन और टेक्नीशियन हंस रहे थे। वहीं मरीज बनने का नाटक कर रहा शख्स भी ठहाके लगाते दिखाई देता है।

ये तस्वीर OT बेड पर बैठे शख्स की है, जो शूट के दौरान मरीज बनने का नाटक कर रहा था।

ये तस्वीर OT बेड पर बैठे शख्स की है, जो शूट के दौरान मरीज बनने का नाटक कर रहा था।

हेल्थ मिनिस्टर बोले- ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं
कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर दिनेश गुंडू राव ने घटना को लेकर डॉक्टर को फटकार लगाई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- सरकारी हॉस्पिटल लोगों की देखभाल के लिए होते हैं न कि पर्सनल काम के लिए। मैं डॉक्टरों की इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं कर सकता।

हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट करने वाले डॉक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले सभी डॉक्टरों, कर्मचारियों सहित सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को सरकारी सेवा के नियमों का पालन करना चाहिए।

फेसबुक लाइव में उद्धव गुट के नेता की हत्या, VIDEO: हमलावर ने सुसाइड किया; राउत का दावा-CM शिंदे 4 दिन पहले आरोपी से मिले थे

 

4 महीने से बंद पड़ा था ऑपरेशन थिएटर
चित्रदुर्ग जिला के स्वास्थ्य अधिकारी रेनू प्रसाद ने बताया कि डॉक्टर को एक महीने पहले नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत कॉन्ट्रैक्ट पर मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किया गया था। जिस ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट किया गया, उसका इस्तेमाल सितंबर से नहीं हो रहा है। फिलहाल वहां पर मरम्मत का काम चल रहा था।

ये खबरें भी पढ़ें…

कर्नाटक में इंटर-रिलिजन कपल के साथ मारपीट: 6 लोगों ने होटल के कमरे में घुसकर लात-घूसों से मारा, वीडियो भी बनाया

कर्नाटक में एक होटल में जबरदस्ती घुसकर 6 लोगों ने कपल के साथ मारपीट की। कपल का कसूर सिर्फ इतना था कि ये दोनों अलग-अलग धर्म से थे। आरोपियों ने लात-घूसे मारते हुए खुद ही वीडियो बनाया, जो वायरल हो गया।

लुधियाना में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी पर रेड: NCB ने 37 लाख का सामान जब्त किया; गैरी ड्रग सरगना अक्षय छाबड़ा का दोस्त – Ludhiana News

Advertisement